एक तो कातिल सी नज़र
ऊपर से काजल का कहर
ऐसी दास्तान छोड़ जाऊँगा अपनी जमाने में…
कि जमाने को जमाने लगेंगे मुझे भुलाने में…
किरदार और भी थे कई दास्तान-ए-ज़िन्दगी में,
सिर्फ तुम ही बने मोहब्बत ये बात कुछ और है!
Pyar Bhari Shayari
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।।