सॉरी कहने का मतलब है।की आपके लिए दिल में प्यार है।अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समजदार हैं।Sorry My Love
सॉरी कहने का मतलब है।
की आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समजदार हैं।
Sorry My Love
हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं
तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके
दिल के बाज़ार में बैठे हैँ ख़सारा करके
एक चिन्गारी नज़र आई थी बस्ती मेँ उसे
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता /..