सॉरी कहने का मतलब है।की आपके लिए दिल में प्यार है।अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समजदार हैं।Sorry My Love
सॉरी कहने का मतलब है।
की आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समजदार हैं।
Sorry My Love
इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई।
ऐ बेदर्द… सब आ जातें हैं यूँ ही मेरी ‘ख़ैरियत’ पूछने…अगर तुम भी पूछ लो तो यह ‘नौबत’ ही न आए.
आ बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढें
प्यार बढ़ता है मेरी जां खफा रहने से
उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए,
किस्मत ने कहा, अपनी औकात में रहो।