सॉरी कहने का मतलब है।की आपके लिए दिल में प्यार है।अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समजदार हैं।Sorry My Love
सॉरी कहने का मतलब है।
की आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समजदार हैं।
Sorry My Love
रोज़ इक ताज़ा शेऱ कहां तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज़ ही एक नयी बात हुआ करती है…
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.
कुछ लम्हे और उसका साथ चाहता था,
आँखों में थमी वो बरसात चाहता था !!
जानता हु बहुत चाहती थी वो,
मगर उसकी जुबान से 1 बार इज़हार चाहता था...!!
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।