“वो मुझसे दूर रहकर खुश है, और
मै उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ।”
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं!
आखिर ज़िन्दगी ने पूछ ही लिया कहा है वो शख्सजो तेरी ज़िन्दगी में सब से अज़ाज़ शक था
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।