हमने सुना है रहती है अब बेकरार वो,
छुपके किसी का करती है इंतजार वो!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन💓,
पे तेरा नाम लेने की…!!
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगी तुम…
पूरी रात जाग वो मेरा बाहर इंतजार कर रही थी ,पगली ! मैं तेरे भीतर बैठा तेरा राह ताक रहा था l
तुम चुपके से निकलते हो,मैं मुस्कुरा देखता हूँ..तुमसे मिला कर नज़र,खुद को फ़ना करता हूँ..