प्यार हमेशा हद में रहकर किया जाए,
समय बर्बाद होता है अगर बेहद हो जाए
आने में जो तुम देर लगाती हो ,कहाँ सितारों में खो जाती हो lमेरे कल की गलती का बदला तो नहीं,मुझे सताने को देर तक रास्ते में रह जाती हो l
मेरे निहारने को, वो घूरना समझती रही,पूरे प्यार की अधुरी बात यूँ कहती रही lहर कोने में इश्क की खुशबु फैलाने की बात थी,इसलिए मेरे हर गलती को नज़रअन्दाज करती रही l
काश कहीं से मिल जाते वो अल्फाज हमें भी जो तुझे…
बता सकते कि हम शायर कम तेरे दीवाने ज्यादा हैं…
हंसना हंसाना ये कोषिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहता है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी
GOOD MORNING