मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
भागते बचपन में भी थे
भागते आज भी है...
बस्ता तो वही है साहब
बस किताबों की जगह
जिम्मेदारियां ले ली है..!!
आज लाखो रुपये बेकार हैवो एक रुपये के सामनेजो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी
वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं!
जो कट गई,
वो तो उम्र थी साहब.....!
जिसे जी लिया,
उसे जिंदगी कहिये......!!