New Shayari In Hindi | नई शायरी Page: 79

Ravi Pal
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Aankhen Shayari आँख से दूर सही

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा

जाने वाले तो हमें याद बहुत आएगा

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,

जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,

हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,

मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


“आँखों से दूर दिल के करीब था,

में उस का वो मेरा नसीब था.

न कभी मिला न जुदा हुआ,

रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.”

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


तेरे पास में बैठना भी इबादत

तुझे दूर से देखना भी इबादत …….

न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा

तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


कुछ इस तरह से वफ़ा की मिसाल देता हूँ

सवाल करता है कोई तो टाल देता हूँ

उसी से खाता हूँ अक्सर फरेब मंजिल का

मैं जिसके पाँव से काँटा निकाल देता हु …