मनचाही लड़की और
जनरल डिब्बे में सीट
सिर्फ किस्मत वालों
को मिलती है.!!
नींद के पीछे मत भागो
पढ़ाई के पीछे भागो
नींद झक मार
कर आएगी..
बीवी से परेशान होके पति
जैसे ही घर से बाहर निकला
बीवी – कहाँ जा रहे हो ?
पति – मरने जा रहा हूँ
सुसाइड कर लूँगा
बीवी – कहीं भी जाओ
लेकिन स्वेटर पहन के जाओ बाहर बहुत ठण्ड है
बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं.. 🙂 😉
पटाखों का प्रदुषण खतरनाक है तो,मूली के पराठों वाला प्रदुषण किस केटेगरी में आता है,कोर्ट जरा ये भी स्पष्ट करे...बात निकली है प्रदुषण की तो दूर तक जाएगी|