बीवी से परेशान होके पति
जैसे ही घर से बाहर निकला
बीवी – कहाँ जा रहे हो ?
पति – मरने जा रहा हूँ
सुसाइड कर लूँगा
बीवी – कहीं भी जाओ
लेकिन स्वेटर पहन के जाओ बाहर बहुत ठण्ड है
बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं.. 🙂 😉
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया
कोरोना वायरस चीन से आया
दूसरे नंबर का ऐसा वायरस है
जो ज्यादा और तेजी से फैला…
पहले नंबर पर
अभी भी TikTok है
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था