सुबह सरपंच साहब ने एक पौधा लगाया ,
दोपहर में उसे बकरा खा गया ,
शाम को सरपंच साहब बकरा खा गए,
इसे कहते है पर्यावरण संतुलन |
पत्नी – चलो उठो, चाय नास्ता बनाने जाओ…
पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा…
पत्नी – कहा जा रहे हो ?
पति – वकील के पास, तुमसे तलाक लेने…
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और चाय बनाने लगा…
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – कुछ नहीं… वकील साहब पोछा लगा रहे थे…
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
राहुल गांधी गुजरात में अपने ड्राइवर से
ये आगे ट्रक के पीछे क्या लिखा है?
ड्राईवर – कृपया हॉर्न दीजिये।
राहुल गांधी – अजीब आदमी है।
अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या ?
😓😓😓😳😳😳
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली'
आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄