मनचाही लड़की और
जनरल डिब्बे में सीट
सिर्फ किस्मत वालों
को मिलती है.!!
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
Arj kiya hai
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..