Intezaar Shayari | Page: 5

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मुझे यकीन हैं तुम आओगी आसमान से कोहरा छट रहा हैं Romantic Shayari

चाँद अब जमीन पर उतरने को हैं,

दिसंबर का महीना जा रहा हैं, जनवरी परवान चढ़ने को हैं.

मुझे यकीन हैं तुम आओगी आसमान से कोहरा छट रहा हैं,सूरज अभी छत पर चढ़ने को हैं.

गुड मॉर्निंग शायरी गर्लफ्रेंड

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
तू कितना याद आती है - Missing Shayari in Hindi

साँसों में तेरी खुशबु है, दिल में तू धड़कती है, 

कैसे बताऊ तुझको मैं, तू कितना याद आती है।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ज़िन्दगी से ज्यादा बस इतनी फरमाइश है

ज़िन्दगी से ज्यादा बस इतनी फरमाइश है 

की अब तस्वीर से नहीं 

तफसील से मिलने की ख्वाइश है |

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है;

उनके इंतज़ार में दिल तरसता है;

क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब;

अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है।