कमियाँ तो बहुत है
मुझमे...
पर कोई निकाल कर तो
देखे..
थोबड़ा ना सूजा दूँ
तो कहना..!!
फकीर - आपके पड़ोसी ने पेट भरकर
खाना खिलाया है
आप भी कुछ खिलाओ..
चिंटू - ये लो "पेट सफा"
सोनू : यार उठ भूकंप आ रहा है
सारा घर हिल रहा है,
मोनू : सोजा,सोजा घर गिरेगा
तो मकान मालिक का,
हम तो किरायदार है...!!
वो फूल ही क्या जिसमे खुशबू ना हो
वो जाम ही क्या जिसमे नशा ना हो,
और
वो सच्चा आशिक ही क्या
जिसे इश्क में दो चार पड़ी ना हो..!!
हर लड़के को पराठे और
हर लड़की को कराटे
जरूर सीखने चाहिए,
पता नहीं कब काम आ जाये..!!