कमियाँ तो बहुत है
मुझमे...
पर कोई निकाल कर तो
देखे..
थोबड़ा ना सूजा दूँ
तो कहना..!!
सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था
“चाकू छुरियां तेज करा लो,
चाकू छुरियां तेज करा लो
महिला – भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला – हां बहन जी,
अक्ल हो तो ले आइये
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :-
wow monkey is sleeping
don't Disturbe..
सरकारी स्कूल के बच्चे :-
देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..
मार पत्थर साले को ..
😄😄😄😄😄
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली'
आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄