सोनू : यार उठ भूकंप आ रहा है
सारा घर हिल रहा है,
मोनू : सोजा,सोजा घर गिरेगा
तो मकान मालिक का,
हम तो किरायदार है...!!
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
IPL मैच का खुमार भी गजब डा रहा है ।
Wife IPL देख रही थी तभी पति का आना हुआ
पति : - में कैसा लग रहा हूं जानू पत्नी जोर से चिल्लाई छक्का
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!