Facebook Shayari | Page: 51

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


जिंदगी एक फूल है

तो मोहब्बत उसकी खुशबू है

प्यार एक दरिया है

तो महबूब उसका साहिल है अगर

जिंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sapne shayari in hindi image

इन पलकों में क़ैद कुछ सपने है,

बेगाने है कुछ, तो कुछ अपने है,

ना जाने कैसी कशिश सी है इन ख्यालो में
कुछ लोग दूर हो कर भी कितने अपने है!!!