एहसास ने एहसास को क्या छुआ,
वो दिल में उतर कर रूह में समा गए!
मेरे बाएँ बाँह पे उनका सर हो,उनका बायाँ हाँथ मेरे सीने पर lफिर हर बात भूल जाता हूँ,अगली सहर होने तक l
"जितना जानता है वो,उससे जादा प्यार करती है lजितना दिखाता है वो,उससे जादा प्यार करता है l"
"कोई बात दिल में, ठहर जाये तो बताना,ख़ामोशियाँ अक्सर, दिल में जम जाती हैl"
"जैसे बहती नदी, किनारों पे निशान छोड़ जाती है,जुगनू अँधेरे में अपनी, अलग पहचान छोड़ जाती है,कभी गुजरती है रेल पुल पे, मुझे सुनाई नहीं देता,तुम्हारे साथ होकर, ज़िंदगी पहचान छोड़ जाती है l"
"तुम जो पूछ लेती हो,कभी-कभी जो हाल,वक़्त काटने के लिए,ये ख्याल भी अच्छा है l"