Dard Bhari Shayari | Page: 33

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,

स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,
मगर पुरूष के आँसू उसके तकिये को भी नहीं दिखाई देते ।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  ऐसे उसका ख़त कई बार पढ़ता हूँ,

ऐसे उसका ख़त कई बार पढ़ता हूँ,
जैसे मैं इश्क़ की गली से गुजरता हूँ l
हर बार रुकता हूँ उसी शब्द पे,
जो बताता की, मैं उसके दिल में रहता हूँ l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  मुझे नशे के लिए शराब नहीं चाहिए,

मुझे नशे के लिए शराब नहीं चाहिए,
बस तेरा आँखों में डूबना ही काफी है l
अब दिन-रात बहका फिरता हूँ नशे में,
मोह्हबत में यूँ डूबना ही काफी है l