Dard Bhari Shayari | Page: 33

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,

स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,
मगर पुरूष के आँसू उसके तकिये को भी नहीं दिखाई देते ।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  नज़र में उसकी नज़र छोड़ आया,

नज़र में उसकी नज़र छोड़ आया,
बंद ख़्वाबों को सहर तक छोड़ आया l
पलक खुलती तो ना जाने क्या होता,
जाने कहाँ मैं ये मन छोड़ आया l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  मुझे नशे के लिए शराब नहीं चाहिए,

मुझे नशे के लिए शराब नहीं चाहिए,
बस तेरा आँखों में डूबना ही काफी है l
अब दिन-रात बहका फिरता हूँ नशे में,
मोह्हबत में यूँ डूबना ही काफी है l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  "बात किसी से भी हो, बातों में तुम ही होती हो,❤

"बात किसी से भी हो, बातों में तुम ही होती हो,❤
राह कोई भी हो, हमसफ़र तुम ही होते हो,
खुद से भी बातें करता हूँ, हर पल तुम्हारी,
सो जाऊँ तो भी , ख़्वाबों में तुम ही होती हो l"