Bewafa Shayari In Hindi | Page: 47

Ravi Pal
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bichhadna Shayari वो कहता था तुम्हारी कसम

वो कहता था तुम्हारी कसम,

कभी न छोडूंगा तुम्हे,

आज देखे हम अभी तक ज़िंदा है वाह,

यार क्या झूठी कसम खाई थी तूने.

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

वफा क्या होती है?

काश तुम जान जाती ...

ना हम, ना तुम अकेली होती ।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
आंसुओं की किम्मत क्या है
हम बखुबी समझते है ।
वो कोई और होंगे ए सनम
जो ओस को शबनम समझते है ॥
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
आंखों के हर कतरे का बोझ उठाता था, उठाता हूँ और उठाता रहूँगा ।
मगर आंसुओं को ना कभी बेवफा कहूँगा ।
इस जन्म का जो कर्ज है अगले जन्म में जरूर बगैर कर्ज मुस्कराउंगा ।
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,

बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,

यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,

बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना. |