बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की,
पहली भी तुम और आखरी भी तुम.
❤️मैने सब कुछ पाया है ...❤️
बस तुझको पाना बाकी है,
कुछ कमी नहीं जिंदगी में ....
❤️बस तेरा आना बाकी है।❤️
अजीब रात थी कल तुम भी आ के लौट गए
जब आ गए थे तो पल भर ठहर गए होते
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिल जाते है|