तुम्हारे पास ही तो हैं ज़रा, ख्याल करके देखो ।
आँखों की जगह, दिल का इस्तेमाल करके देखो।।
"उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है,
उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए। "
"कल रात बड़ी देर तक जागी थी आँखें,
ना जाने क्या समेट लेने की चाहत थी,
बार -बार खुलती, जाने क्या ढूंढ़ती थी आंखे,
क्या किसी परी के उतर आने की आहट थी l"
उसकी आँखें सवाल करती हैंमेरी हिम्मत जवाब देती है
उसकी आँखें सवाल करती हैं
मेरी हिम्मत जवाब देती है
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तो हमें याद बहुत आएगा
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तो हमें याद बहुत आएगा
Mere Honthhon Ne Har Baat Chhupa Rakhi Thi Aankhon Ko Ye Hunar Kabhi Aaaya Hi Nahin.
Mere Honthhon Ne Har Baat Chhupa Rakhi Thi
Aankhon Ko Ye Hunar Kabhi Aaaya Hi Nahin.