Romantic Shayari In Hindi | Page: 73

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  वो मिलते है,

वो मिलते है,
तो आँखों में बस जाते है,
चेहरे पे आते उनके बालो में,
हम उलझ जाते है l
कैसे कहे कितनी मोह्हबत है,
लफ्ज़ कम पड़ जाते है l💕💕

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  नज़र मिले तो नाईट कर्फ्यू लग जाये

नज़र मिले तो नाईट कर्फ्यू लग जाये,
वो मिले तो पूरा लॉकडाउन हो जाये,
हवा में जैसे फैल रहा जहर कोरोना का,
इससे अच्छा तो मोह्हबत से ही ग्रस्त हो जाये l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  दुनियाँ बदलने की ख़्वाहिश थी

दुनियाँ बदलने की ख़्वाहिश थी,

तुम्हारी मोह्हबत में,

ना जाने खुद कितना बदल गये l❤

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बसे ख़ूबसूरत ही होता है…!!

तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो, 

मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है…!!

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

खिड़की से झांकता हूँ मै, सबसे नज़र बचा कर

बेचैन हो रहा हूँ, क्यों घर की छत पे आ कर

क्या ढूँढता हूँ, जाने क्या चीज खो गई है,

इन्सान हूँ, शायद मोहब्बत हमको भी हो गई।

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

तेरे रुखसार पर ढले हैं 

मेरी शाम के किस्से,

खामोशी से माँगी हुई 

मोहब्बत की दुआ हो तुम।