Story in Hindi & English

Actor Raaj Kumar Biography
एक्टर राज कुमार बायोग्राफी

''ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता हैं तो सिर्फ़ परवर दिगार से..'' इस तरह के बेहतरीन डायलाग के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आंधी की तरह छा जाने वाले लेजेंड्री एक्टर राज कुमार हिंदी सिनेमा के एक दमदार एक्टर थे. राज कुमार साहब ने अपने फ़िल्मी करियर के चालीस सालों में 70 से ज्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. ये एक ऐसे एक्टर थे जिनकी भारी भरकम आवाज़ और बेहतरीन स्टाइल्स से सभी प्रभावित थे. 

Superstar Nana Patekar Biography
नाना पाटेकर बायोग्राफी

ये कहानी हैं वेलकम फ़िल्म के उदय शेट्टी की. जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया नाना पाटेकर के नाम से जानती है. नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो हर किरदार को एक अलग ढंग से निभाते हैं. नाना पाटेकर इमोशनल, एक्शन, और कॉमेडी से भरे हर किरदार को को बखूबी निभाया हैं. नाना पाटेकर  एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक राइटर और फ़िल्म मेकर भी हैं. इन्होंने हिंदी के साथ साथ मराठी फ़िल्मों में भी काम किया हैं. 

Actor Chunky Pandey Biography
एक्टर चंकी पांडेय बायोग्राफी

ये कहानी हैं सुयश पांडेय यानी चंकी पांडेय की जिसे लोगों सबसे ज्यादा आख़िरी पास्ता के नाम से जानते हैं. चंकी पांडेय बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर है लेकिन इनका फ़िल्मी करियर चला नहीं. ये जितनी तेज़ी से स्टारडम की सीढ़ियों पर चढ़े थे उतनी ही जल्दी ये आसमन से फर्श पर भी आ गिर. इन्होंने इसके बाद बांग्लादेश चले गए और वहां पर ये सुपरस्टार बनकर उभरे.

Actor Jackie Shroff Biography
एक्टर जैकी श्रॉफ बायोग्राफी

ये कहानी हैं मुंबई के एक छोटे से इलाके में रहने वाले गुंडे की जो बना गया हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार. जिसे पूरी इंडस्ट्री जग्गू दादा के नाम से जानती हैं. इनका नाम जैकी श्रॉफ जिन्होंने बॉलीवुड में 40 साल तक अपने अनोखे अंदाज़ से राज किया. इन्होंने इन 40 सालों 13 भाषों में 220 से ज्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया. जग्गू दादा ने अपने करियर में कमर्सिअल फ़िल्मों के साथ साथ पपैरलल सिनेमा में भी काम किया. 

Actor Anupam Kher Biography
एक्टर अनुपम खेर बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं एक ऐसे एक्टर की जो कभी एक विलेन के रूप में दिखाई दिया, कभी कॉमेडियन तो कभी एक जबरदस्त करैक्टर आर्टिस्ट के रूप में. इन्होंने 500 से ज्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया हैं. इनका नाम हैं अनुपम खेर. अनुपम खेर को लगातार पांच बार बेस्ट कॉमेडियन ऑफ़ द इयर्स के अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया हैं. अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा में एक बेहतरीन मुकाम हासिल करने के साथ साथ इंटरनेशनल सिनेमा और वेब सीरीज़ में भी उम्दा काम किया हैं. 

Tragedy King of Bollywood Dilip Kumar Biography
ट्रेडजी किंग ऑफ बॉलीवुड दिलीप कुमार बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता की जिसे बॉलीवुड का ट्रेडजी किंग कहा जाता हैं, इन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहब फाल्के से भी नवाज़ा गया हैं. जिनको पूरी दुनिया दिलीप कुमार के नाम से जानती हैं. दिलीप कुमार को ''द फर्स्ट ख़ान ऑफ़ बॉलीवुड'' के नाम से भी जाना जाता हैं. 

दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने मेथॉड एक्टिंग का जनक माना जाता हैं, इन्होंने ही मेथड एक्टिंग की शुरुआत की थी. दिलीप कुमार ने बतौर एक्टर 50 सालों तक इस इंडस्ट्री पर राज किया और इन्होंने कई सारी सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया. 

Bollywood Superstar Anil Kapoor Biography
बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर की बायोग्राफी

ये दास्ताँ हैं बॉलीवुड के हैंडसम और सबसे चहिते एक्टर जिसे दुनिया ने लखन के नाम से जाना. जो वन टू का फोर और फोर टू का वन करने में सबसे माहिर हैं. जिसने हर दम कहा झक्कास!. जिन्हें  पूरी दुनिया सुपरस्टार अनिल कपूर के नाम से जानती हैं. ये हैं नायक फ़िल्म के एक दिन के चीफ मिनिस्टर शिवजी राव. 

इन्होंने शुरुआती दौर में कई फ़िल्मों में बतौर टपोरी नज़र आये. जो लोगों को खूब पसंद आया इसके बाद इन्होंने एक्शन, इमोशनल, जज्बाती और कॉमेडी से भरे दमदार रोल निभाए. फिर वो राम लखन के लखन हो या फिर वेलकम के मजनू भाई. 

Actor Johnny Lever Biography
कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर की कहानी

ये कहानी हैं एक ऐसे एक्टर की, जो जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आया तो लोगों हंस हंस के पागल हो जाते. इनकी कॉमेडी ऐसी की इनके बिना कोई भी फ़िल्म बनती ही नहीं थी. इन्होंने बतौर कॉमेडियन कई सारी फ़िल्मों में लोगों को खूब हंसाया. इनका नाम हैं जॉनी लीवर. इन्होंने अपना करियर 1984 से शुरू किया और लगभग 300 से ज्यादा हिंदी फ़िल्मों में काम किया. ये अपने जनरेशन के ग्रेटेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं. 

Legendary Actor Manoj Kumar Biography
लेजेंड्री एक्टर मनोज कुमार बायोग्राफी

 ये कहानी हैं उस लेजेंड्री एक्टर की जिसने ''हैं प्रीत जहाँ की रीत  सदा मैं गीत वहां के गाता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ''  इस गीत को अपने अभिनय के दम पर एवरग्रीन हिट सॉन्ग बना दिया. जिसने न सिर्फ़ हिंदी सिनेमा को एक नया आयाम दिया बल्कि एक बेहतरीन एक्टर और डायरेक्टर दोनों की भूमिका में कई सारे नए कलाकारों को एक उड़ान दिया. जिसे पूरी दुनिया मनोज कुमार के नाम से जानती हैं. मनोज कुमार साहब को बॉलवुड में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया हैं. इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्मों में काम किया. 

Actor Paresh Rawal Biography
एक्टर परेश रावल बायोग्राफी

ये कहानी हैं एक ऐसे अभिनेता की जिसकी शुरुआत सिल्वर स्क्रीन पर बतौर विलेन हुई थी लेकिन आगे चलकर ये बन गए हर किसी की चाहिते बाबू भैया. जिन्हें पूरी दुनिया परेश रावल के नाम से जानती हैं. परेश रावल एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बतौर विलेन अपने करियर की शुरुआत की और बाद में इन्होंने कुछ ऐसे दमदार किरदार निभाए जिससे ये सबसे ज्यादा फेमस हो गए. सब ने मान लिया की बॉलीवुड में एक और नायाब और मंझा हुआ कलाकार आ गया हैं. 

Superstar Rajinikanth Biography
सुपरस्टार रजनीकांत बायोग्राफी

ये कहानी हैं तमिल और इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और फ़िल्म मेकर रजनीकांत जी की. ये एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ तमिल फ़िल्मों में खूब नाम कमाया. तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में ये दूसरे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर बने. इनकी पहली फिल्म एक तमिल ड्रामा फ़िल्म थी जो 1975 में आई थी. 

Actor Mukesh Khanna Story
एक्टर मुकेश खन्ना बायोग्राफी

ये कहानी हैं शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की, जिन्होंने टेलेविज़न से हिंदी सिनेमा तक खूब नाम कमाया. इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिला बी आर चोपड़ा के एपिक ड्रामा शो महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से. ये हर किसी के दिल में घर कर गए. इन्होंने टेलीविज़न के साथ साथ फ़िल्मों में भी बतौर सपोर्टिंग एक्टर और विलेन काम करते रहे. 

Actor Rajpal Yadav Biography
एक्टर राजपाल यादव बायोग्राफी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर जिनको हम इंडस्ट्री में राजपाल यादव के नाम से जानते हैं. इन्होंने टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे धीरे ये बन गए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर में से एक. 

इनका जन्म हुआ 16 मार्च 1971 में शांजहांपुर उत्तर प्रदेश में हुआ. इनके माता-पिता चाहते थे कि ये डॉक्टर बने और इसलिए इन्होंने साइंस में पढ़ाई की.

Superstar Saif Ali Khan Biography
सुपरस्टार सैफ़ अली ख़ान बायोग्राफी

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के नवाब कहने जाने वाले सैफ़ अली ख़ान की. सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड के एक बेतरीन सुपरस्टार होने के साथ साथ सक्सेसफुल प्रोडूसर भी हैं. इन्होंने हिंदी फ़िल्मों के साथ साथ इंग्लिश फ़िल्म में भी काम किया. सैफ़ अली ख़ान एक्टर के साथ साथ विलेन के रोल में भी कई सारी फ़िल्मों काम किया.

इन्हें बॉलीवुड में छोटे नवाब और पटौदी के नाम से जाना जाता हैं. 

Story of Bollywood Actor Arshad Warsi (Circuit)
बॉलीवुड के सर्किट अरशद वारसी की कहानी

ये दास्ताँ हैं एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेता की, जो कभी हीरो बनकर दिखाई दिए, कभी कॉमेडियन तो कभी सपोर्टिंग एक्टर. लेकिन हर एक अंदाज़ में इन्होंने अपना जलवा बिखेरा. इनका नाम हैं अरशद वारसी, जिन्हें हम इंडस्ट्री में सर्किट के भी नाम से जानते हैं. ये एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक प्रोडूसर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. इनकी कॉमिक टाइमिंग और संजू बाबा के साथ इनकी जोड़ी ने इन्हें बना दिया बॉलीवुड का सर्किट.