एक्टर राजपाल यादव बायोग्राफी

Actor Rajpal Yadav Biography

ये कहानी हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर जिनको हम इंडस्ट्री में राजपाल यादव के नाम से जानते हैं. इन्होंने टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे धीरे ये बन गए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कॉमेडी एक्टर में से एक. 

इनका जन्म हुआ 16 मार्च 1971 में शांजहांपुर उत्तर प्रदेश में हुआ. इनके माता-पिता चाहते थे कि ये डॉक्टर बने और इसलिए इन्होंने साइंस में पढ़ाई की.

Rajpal Yadav Story

लेकिन इनका मन साइंस में नहीं लगा और इसके बाद इन्होंने आर्ट्स में अपना ग्रेजुएशन किया. इनका दाखिला हुआ रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में और इन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. इस दौरान इनका मन थिएटर्स में लगने लगा और अपने कॉलेज में इन्होंने कई सारे प्लेज़ में हिस्सा लेते रहे. इसके बाद ये पहुंचे लखनऊ के भारतेन्दु नाटक अकादमी में और यहाँ पर बतौर थिएटर आर्टिस्ट काम करने लगे. यहाँ से डिप्लोमा लेने के बाद राजपाल यादव ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा यानी एनएसडी से भी पढ़ाई की और साल 1997 में ये मुंबई चले गए. 


एक्टिंग करियर और फ़िल्मों में एंट्री 

इनके एक्टिंग करीयर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी सीरियल मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल में बतौर लीड एक्टर की भूमिका से. ये दूरदर्शन के सीरियल मुंगेरी लाल के हसीन सपने टीवी शो का सीक्वल था. फ़िल्मों में इनकी शुरुआत बतौर नेगेटिव रोल से हुई लेकिन इनको सबसे ज्यादा पहचान एक बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर मिली. 

राजपाल यादव को फ़िल्म चुप चुप के से लोगों ने जानना शुरू किया और इनका एक डायलाग खूब फेमस हुआ, मुझे सब आता है, मैं इसको सीखा दूंगा. 

इसके बाद ये कई सारे फ़िल्मों में बतौर कॉमेडियन नज़र आये लगे. राजपाल ने हर बड़े एक्टर के साथ बेहतरीन काम किये हैं. जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर. 


राजपाल यादव की कुछ चुनिंदा फ़िल्में......... 

राजपाल यादव ने हिंदी के साथ साथ तेलुगु फ़िल्मों में भी काम किया है. साल 2015 में आई फ़िल्म किक 2 से इन्होंने तेलुगु फ़िल्मों में डेब्यू किया. 

राजपाल की कुछ चुनिंदा फ़िल्में.. 

  • Tumko Na Bhool Paayenge
  • Hum Kisise Kum Nahin
  • Maine Dil Tujhko Diya
  • Chor Machaaye Shor
  • Ek Aur Ek Gyarah
  • The Hero: Love Story of a Spy
  • Haasil
  • Darna Mana Hai
  • Hungama
  • Main Madhuri Dixit Banna Chahti Hoon
  • Kal Ho Naa Ho
  • Dil Bechara Pyaar Ka Maara
  • Love in Nepal
  • Insaaf: The Justice
  • Aan: Men at Work
  • Garv: Pride and Honour
  • Mujhse Shaadi Karogi
  • Taarzan: The Wonder Car
  • Vaastu Shastra
  • Waqt: The Race Against Time
  • Kyaa Kool Hai Hum
  • Garam Masala
  • Shaadi No. 1
  • Apna Sapna Money Money
  • Love in Japan
  • Malamaal Weekly
  • Shaadi Se Pehle
  • Darna Zaroori Hai
  • Phir Hera Pheri
  • Chup Chup Ke
  • Ladies Tailor
  • Baabul
  • Bhagam Bhag
  • Anwar
  • Dhol
  • Bhool Bhulaiyaa
  • Bhoothnath
  • Rama Rama Kya Hai Drama
  • Krazzy 4
  • Mere Baap Pehle Aap
  • God Tussi Great Ho