कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर की कहानी

Actor Johnny Lever Biography

ये कहानी हैं एक ऐसे एक्टर की, जो जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आया तो लोगों हंस हंस के पागल हो जाते. इनकी कॉमेडी ऐसी की इनके बिना कोई भी फ़िल्म बनती ही नहीं थी. इन्होंने बतौर कॉमेडियन कई सारी फ़िल्मों में लोगों को खूब हंसाया. इनका नाम हैं जॉनी लीवर. इन्होंने अपना करियर 1984 से शुरू किया और लगभग 300 से ज्यादा हिंदी फ़िल्मों में काम किया. ये अपने जनरेशन के ग्रेटेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं. 

Johnny Lever Comedy, Biography

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को एक तेलुगु क्रिस्चियन परिवार में हुआ था. इनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला हैं, इनके पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करते थे. इनका बचपन बिता मुंबई के धारावी में जहाँ ये अपनी तीन बहने और एक भाई के साथ रहते थे. 

इनकी पढ़ाई-लिखाई हुई आंध्र प्रदेश में. एक बार ये हिंदुस्तान लीवर लिमटेड के फंशन में सीनियर की मिमिक्री करके दिखाया और तभी सभी ने इनका नाम जॉनी लीवर रख दिया और जब ये फ़िल्मों में आये तो इसी नाम को अपना नाम बना लिया. 


फ़िल्मी करियर और सफलता 

जॉनी ने अपना करियर बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन शुरू किया था. इन्होंने कई सारे स्टेज शो किये और अमिताभ बच्चन के साथ विदेश भी कॉमेडी शो करने के लिए गए. ऐसे ही एक बार लेजेंड्री एक्टर सुनील दत्त ने इन्हें देखा और इनकी प्रतिभा को पहचान का इन्हें फ़िल्म में रोल दिया और दर्द एक रिश्ता इनकी पहली फ़िल्म बनी. इसके बाद इन्होंने बतौर कॉमेडियन एक्टर 350 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया जैसे तेज़ाब, आज़ाद,कसम, हीरो हीरालाल, जलवा और किशन कन्हैया. जॉनी ने अपना कॉमेडी एल्बम निकला जिसका नाम रखा हंसी के हंगामे और ये बहुत पॉपुलर हुआ. 

इनको सबसे ज्यादा सराहा गया फ़िल्म बाज़ीगर में बाबूलाल के रोल में और ये सबसे बड़ी हिट फ़िल्म रही. 

जॉनी लीवर की कुछ  चुनिंदा फ़िल्में....... 

  • Laawaris
  • International Khiladi
  • Anari No. 1
  • Silsila Hai Pyar Ka
  • Sirf TumNiranjan
  • Baadshah
  • Hello Brother
  • Hum Tum Pe Marte Hain
  • Khoobsurat
  • Jaanwar
  • Jwalamukhi
  • Hadh Kar Di Aapne
  • Tera Jadoo Chal Gayaa
  • Meri Jung Ka Elaan
  • Beti No. 1
  • Kaali Topi Laal Rumaal
  • Kunwara
  • Mela
  • Kaho Naa Pyaar Hai
  • Dulhan Hum Le Jayenge
  • Phir Bhi Dil Hai Hindustani
  • Badal
  • Dil Hi Dil Mein
  • Hum To Mohabbat Karega
  • Joru Ka Ghulam
  • Deewane
  • Hamara Dil Aapke Paas Hai
  • Fiza
  • Shikari
  • Aaghaaz
  • Raju Chacha
  • Farz
  • Aashiq
  • Chori Chori Chupke Chupke
  • Love Ke Liye Kuch Bhi Karega
  • Lajja
  • Nayak
  • Ajnabee
  • Asoka
  • Arjun Devaa
  • Kabhi Khushi Kabhie Gham
  • Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa
  • Ankhiyon Se Goli Maare
  • Yeh Dil Aashiqanaa
  • Yeh Mohabbat Hai
  • Tumko Na Bhool Paayenge
  • Angaar - The Fire
  • Badmash No. 1
  • Pyaar Diwana Hota Hai
  • Awara Paagal Deewana
  • Humraaz
  • Jaani Dushman: Ek Anokhi Kahani
  • Yeh Kaisi Mohabbat
  • Karz - The Burden of Truth
  • Chalo Ishq Ladaaye
  • Kucch To Hai
  • Khushi
  • Andaaz
  • Chalte Chalte
  • Main Prem Ki Diwani Hoon
  • Aisaa Kyon
  • Koi Mil Gaya