Driving On Highway Tips: हाईवे पर गाड़ी चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां

Do not make these 6 mistakes while driving on highway it might be dangerous

गाड़ी चलाते समय हर किसी को रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों का पालन हमेशा करना चाहिए. इससे आप होने वाली सड़क दुर्घटनों से बचे रहते हैं. साथ ही आपको फाइन भी नहीं लगता हैं. गाड़ी चलाते समय कई सारे नियमों का पालन करना चाहिए, 

जैसे ओवरस्पीडिंग ना करें, हेलमेट पहनें, रेड लाइट ना तोड़े, सीट बेल्ट लगाएं आदि. खासकर जब आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हो तो आपको इन 6 बातों का बेहद ख्याल रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपके साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं क्योंकि हाईवे पर पीछे से आ रही गाड़ियों की स्पीड काफी तेज होती हैं. साथ ही हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं काफी ज्यादा होते हैं. तो चलिए इन 6 खास बातों को विस्तार से जानते हैं...... 

हाईवे पर गाड़ी की स्पीड कम ही रखें 

  • तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
  • इसलिए आप जब भी हाइवे से जाये तो गाड़ी के स्पीड का विशेष ध्यान रखें. 
  • जब भी आप मेन सिटी से हाईवे पर पहुंचते हैं तो गाड़ी की स्पीड अचानक से नहीं बढ़ाना चाहिए.
  • हाईवे पर अगर आप अचानक से गाड़ी का स्पीड बढ़ा देंगे तो ऐसे में आपकी बॉडी इस स्पीड के अनुसार ठीक से एडजस्ट नहीं कर पाएगी और हादसा हो सकता हैं. 

Car Driving Tips: कार सीखते समय इन बातों का रखिए खास ध्यान, नहीं तो होगा ड्राइवर को नुकसान

ओवरटेक करते समय इन चीजों ध्यान 

  • अचानक से मोड़ पर ओवरटेक नहीं करना चाहिए. 
  • मोड़ के अंत में ही ओवरटेक करना सबसे अच्छा होता हैं. 
  • कभी आप मोड़ पर ओवरटेक करते हुए ओवरस्टीयर ना करें. ऐसा करने से कर अनियंत्रित हो सकती हैं. जिससे कोई बढ़ा हादसा भी हो सकता हैं. 

रात की ड्राइविंग में हेडलाइट का बीम कम रखें 

अक्सर लोग रात में हाईवे पर गाड़ी चलाते समय गाड़ी की बीम हाई रखते हैं. जिसकी वजह से अक्सर सामने से आने वाले ड्राइवर को गाड़ी की दूरी का सही अंदाज़ा नहीं लग पाता हैं. इससे एक्सीडेंट के खतरे बढ़ जाते हैं. 

थर्ड राइट लेन का इस्तेमाल करें 

  • हर हाइवे पर ओवरटेक के लिए ही थर्ड राइट लेन बनाई गई है.
  • कभी भी थर्ड राइट लेन में स्लो स्पीड पर गाड़ी न चलाएं. ऐसा करना एक गैरकानूनी अपराध हैं. साथ ही ये आपके लिए खतरनाक भी होता हैं. 
  • हाईवे पर ओवरटेक करने के लिए हमेशा इसी लेन का प्रयोग करना चाहिए. 

हमेशा ​बड़े वाहनों से दूरी बना कर चलें 

हाइवे पर गाड़ी चलाते हमेशा बड़े वाहनों जैसे ट्रक, बस, ट्राली आदि से दूरी बनाकर ही चलें. कई बार ट्रक वाले अचानक से ब्रेक मार देते हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है और बैलेंस बिगड़ जाता हैं.