Car Maintenance Tips: इन 3 तरीकों से रखिए अपने कार का ख्याल, जल्दी नहीं होने ख़राब चलेंगे सालों साल

Follow these 3 tips to maintain your car

हम  मंहगी से मंहगी कार या गाड़ी क्यों न खरीद ले लेकिन हम उनका ध्यान रखना जैसे ही छोड़ देते है. वो तुरंत ख़राब होना शुरू कर देते हैं. गाड़ियों को भी शरीर की ही तरह केयर और पोषण की सख्त जरूरत होती हैं. 

अगर हम समय पर इसकी साफ-सफाई और सर्विसिंग पर ध्यान देते रहेंगे तो इसकी पर्फॉर्मन्सेस के साथ-साथ माइलेज भी बेहतरीन बनी रहती हैं. इसलिए आज हम आपको कार की देखभाल करने के लिए 3 बेहतरीन और सबसे कामगार तरीके बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कार को एकदम नए जैसा चमकदार बना सकते हैं. 

इंजन ऑयल का खास ध्यान दे 

अपने कार के लिए जरुरी है कि आप अच्छी क्वालिटी का ही इंजन ऑयल का चुनाव करें. 

समय-समय पर आप अपने कार का इंजन ऑयल चेक करते रहे. 

जिसके लिए आप दिप स्टिक का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं. 

एक तय दूरी तक चलने के बाद अपने इंजन ऑयल को जरूर बदलवाएं. 

इंजन की साफ-सफाई करते रहे. इंजन में कचड़ा न जमने दे. 

सर्विसिंग और कार वाशिंग पर ध्यान दे 

  1. अपने घर की समय-समय पर सर्विसिंग और वाशिंग कराते रहना चाहिए. 
  2. टाइम टू टाइम सर्विंसिंग कराने से आपकी गाडी अचानक से ब्रेक डाउन की कंडीशन में जाने से बच जाती हैं. 
  3. साफ-सफाई करते रहने से कार सुंदर, नयी और आकर्षक लगती हैं. 
  4. इसकी सफाई के लिए कार वाशिंग शैम्पू का ही इस्तेमाल करें. 
  5. इसके लिए कभी भी लिक्वीड डिटर्जेंट या डिश बार का इस्तेमाल न करें. 
  6. लिक्विड डिटर्जेंट आपके कार की पेंट के लिए हानिकारक होते हैं. 

बैटरी का ख्याल रखें 

  1. अपने कार की बैटरी का नियमित तौर पर चेकअप करते रहे. 
  2. कार में कई बार मेंटेनेंस फ्री बैटरी ही लगाई जाती हैं. इनका ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता है और इसके इलेक्ट्रोलाइट का लेवल भी बार-बार चेक करने की जरूरत नहीं होती हैं. 
  3. बैटरी के वाटर लेवल का खास ध्यान रखें. ये निचले लेवल से कम नहीं होना चाहिए. 
  4. कार की बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर ही डाले. इसके अंदर नॉर्मल वाटर भूलकर भी न डाले.