घर पर बनाइये मेथी और नींबू का फेसपैक जिससे आप दिखने लगेगी उम्र में 10 साल छोटी

Methi and lemon face pack applying this face pack will make you look 10 years younger

गर्मियां शुरू होते ही आपकी स्किन तेज़ धूप की वजह से सावंली पड़ जाती हैं. आप टैनिंग के मार झेलने लगती हैं. ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता हैं चेहरे पर ग्लो बनाये रखना और उसकी टैनिंग को हटाना. गर्मियों में दूसरा सबसे बड़ा खतरा रहता हैं केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से उसके साइड इफेक्ट होने लगते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जिसे आप घर पर बनाकर लगा सकती हैं. साथ ही इसे आप उम्र में और भी जवां और खूबसूरत नजर आएँगी. नींबू और मेथी से बने इस फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन टीनेजर की तरह ग्लोइंग दिखेंगी. तो आइये इस स्पेशल फेसपैक को बनाने का तरीका, साथ ही इसमें लगने वाले सामग्री के बारें में भी.. 

फेसपैक बनाने के लिए  सामग्री 

  • 1 चम्मच मेथी का दाना 
  • 4 बड़े चम्मच गुलाब जल 
  • 2 चुटकी हल्दी 
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस 

गर्मियों में टैनिंग से अपनी त्वचा को बचाइए, अब घर पर बनाइये सनस्क्रीम

फेसपैक बनाने का तरीका 

  • घर पर इस फेसपैक आ बहुत ही आसानी से बना सकती हैं. इसके लिए आपको इन आसान तरीको से गुजरना होगा.. 
  • आप एक कटोरी में 1 चम्मच मेथी का दाना लेकर उसमें गर्म पानी डालकर उसे कुछ देरतक भिगो दीजिए. इसके बाद इसका पेस्ट बना लीजिए. 
  • अब इस पेस्ट में दो चुटकी हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिला दीजिए. 
  • इसकेबाद इन्हें अच्छे से फेंटकर मिक्सकर दीजिए. 

लगाने का तरीका 

फेसपैक लगाने के लिए आप सबसे पहले साफ़ पानी से अपना मुँह धुल लीजिए. इसके बाद इसे मास्क की तरह अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लीजिए. 

कुछ मिनट के बाद जब ये थोड़ा सा गीला ही रहे तभी इसे धुल लीजिए. इस तरह से इस पेस्ट को हफ्ते में 3-4 बार लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो दिखाई पड़ेगा. साथ ही आपकी स्किन यंग लगने लगेगी.