पाताल लोक के इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की कहानी

Story Of Paatal Lok Actor Jaideep Ahlawat

जयदीप अहलवात एक इंडियन एक्टर हैं. जिन्हें बहुत सारे लोगों ने ऐमज़ॉन प्राइम की वेब सीरीज ''पाताल लोक'' में से जानना शुरू किया हैं. इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में जयदीप आउटर यमुना पार के थाना इंचार्ज हाथी राम चौधरी का रोल किया हैं. 

जयदीप बॉलीवुड सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से हैं जिन्हें आज ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद अपना एक्टिंग स्किल्स दिखने का मौका मिल रहा हैं. 

Paatal Lok Actor Jaideep Ahlawat Biography

जन्म,परिवार और एजुकेशन 

जयदीप अहलवात का असली नाम जय किशन अहलवात हैं जिन्हें हम बॉलीवुड में जयदीप अहलवात के नाम से जानते हैं. इनका जन्म 8 फरवरी 1980 को खरकड़ा गाँव रोहतक, हरियाणा में हुआ था. ये एक जाट फैमिली से आते हैं. इन्होंने रोहतक में ही अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई की उसके बाद जाट कॉलेज रोहतक से ही अपना ग्रेजुएशन किया. इसके बाद जयदीप ने साल 2005 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में एम. ए. किया. साल 2008 में जयदीप ने  FTII पुणे से अपना एक्टिंग ग्रेजुएशन पूरा किया. 


फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता 

जयदीप अपने शुरुआती दौर से ही थिएटर्स करते थे और आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी इनका SSB क्लियर नहीं हुआ तो फिर इन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया. इन्होंने पंजाब और हरियाणा में स्टेज शो भी किया. साल 2008 में ये मुंबई आ गए और प्रदर्शन के निर्देशन में बनी फ़िल्म खट्टा-मीठा में इन्हें नेगेटिव रोल में कास्ट किया गया. ये एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जो 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसमें अक्षय कुमार भी थे. 

इसी साल ये अजय देवगन और अक्षय खन्ना के साथ फ़िल्म आक्रोश में भी दिखाई दिए. इसके बाद जयदीप ने गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर, और कमल हसन की फ़िल्म विश्वरूपम में भी नज़र आये. 

विषरूपम और गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर जैसी फ़िल्मों ने इन्हें बहुत पहचान दिलाई और इसके बाद वेब सीरीज पाताल लोक में से जयदीप को ज़्यादा फेम मिला. 

Jaideep Ahlawat Birthday Biography

जयदीप की फ़िल्में और वेब सीरीज 

जयदीप अहलवात को पाताल लोक के लिए बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज ऑफ़ ओटीटी प्लेटफॉर्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया हैं. जयदीप अहलवात की फ़िल्में.... 

  • Narmeen
  • Aakrosh
  • Khatta Meetha
  • Chittagong
  • Rockstar
  • Gangs of Wasseypur
  • Vishwaroopam
  • Vishwaroop
  • Commando: A One Man Army
  • Aatma - Feel it around you
  • Gabbar is Back
  • Meeruthiya Gangsters
  • Journey of Bhangover
  • Raees
  • Bhawani Mandi 
  • Raazi
  • Lust Stories
  • Vishwaroopam II
  • Vishwaroop II
  • Hotel Milan
  • Bhaiaji Superhit
  • Baaghi 3
  • Khaali Peeli

Web series

  • 2019Bard of Blood        Netflix
  • 2020Paatal Lok      Amazon Prime