बिना मिटाये रेखा छोटी कैसे हुई?

Akbar Birbal Story

एक दिन अकबर ने बीरबल की परीक्षा लेनी की सोची, उन्होंने बीरबल को बुलवाकर कहा, बीरबल मेरे एक प्रश्न का उत्तर दो मैं बहुत परेश्हन हूँ, इसका जवाब मुझे नहीं मिल रहा हैं.  

बीरबल ने कहा जी बताइये जहाँपना क्या प्रश्न हैं?

बादशाह अकबर ने पास में एक लाइन खींच दी और उसकी ओर इशारा करते हुए बीरबल से पूछा, “बीरबल एक बात बताओ, ये जो सामने लाइन खींची हुई है, क्या तुम इसे बिना मिटाएं छोटी कर सकते हो?”

बीरबल वो लाइन देखते हुए बोले, “जी महाराज मैं इससे छोटी कर सकता हूं।”

 तब बीरबल ने वहीं पर एक नई लाइन खींची दी और बादशाह से पूछा अब कौन सी लाइन छोटी है?


बादशाह अकबर बीरबल की चतुराई समझ गए और बोले, “वाकई बीरबल तुमने बिना मिटाये इस को छोटा कर दिया।” इसके बाद दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।