ताऊ(अपने बेटे से): रै बेवकूफ मेवालाल जी की बिटिया ने देख, फर्स्ट आई है स्कूल मेंबेटा: और कितना देख्यू? उसी नै देख-देख के तो फ़ैल होई गया|
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
आज किसी की दुआ की कमी है,तभी तो हमारी आँखों में नमी है,कोई तो है जो भूल गया हमें,पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है..
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,
लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...