बड़ी गरज से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया तुझे
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है..कुछ अपने कुछ बेगाने होते है…प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी…जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …
मारवाड़ी ससुर ने शादी में दामाद को Chess Board गिफ्ट किया.
दामाद: ये क्या?
ससुर : तमन्ना थी,
बेटी को शादी में
🐘 हाथी,
🐎 घोड़े,
🐪ऊंट,
👬👫नौकर-चाकर दूँ
आज मेरी इच्छा पूरी हो गई !!!
😜ससुर रॉक 😇दामाद शॉक
अपनी रातें उनके लिए ख़राब करना छोड़ दो दोस्तों,जिनको ये भी परवाह नहीं की तुम सुबह उठोगे भी या नहीं।