इंकार को इकरार कहते है,खामोशी को इज़हार कहते है,क्या दस्तूर है इस दुनिया का,एक खूबसूरत सा धोखा है,जिसे लोग ‘प्यार’ कहते है..
फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी पनाह में,
हर कदम में मिले खुशी की खुमार आपको,
ये ख़ास देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको.
HAPPY NEW YEAR 2021
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते…!!!
हर साँस में उनकी याद होती है,मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं
तुम ने मिरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा