Yaadein Shayari | यादें शायरी Page: 24

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Badal Shayari    ये गरजते बादल,ये बिन

ये गरजते बादल,ये बिन मौसम की बारिश, लगता है 

अब जनवरी को भी दर्द हो रहा है दिसम्बर के जाने का 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Badal Shayari    उसने सही कहा था मैं

उसने सही कहा था मैं आदत हूँ उसकी, 

और आदतों का बदल जाना कोई बड़ी बात तो नहीं.

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,

स्त्री के आँसू अंधेरे में भी दिखते हैं,
मगर पुरूष के आँसू उसके तकिये को भी नहीं दिखाई देते ।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  ऐसे उसका ख़त कई बार पढ़ता हूँ,

ऐसे उसका ख़त कई बार पढ़ता हूँ,
जैसे मैं इश्क़ की गली से गुजरता हूँ l
हर बार रुकता हूँ उसी शब्द पे,
जो बताता की, मैं उसके दिल में रहता हूँ l