तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर के बातें कर रही थी कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं.
वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?
बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो बहन बेचारा अकेला हैं आज.
साबुन बनानेवाली कंपनियों से निवेदन है👇
कृपया साबुन में दूध, मलाई, शहद, बादामआदि कम डाला करे😡
आज चूहा साबुन ले गया
सुबह सरपंच साहब ने एक पौधा लगाया ,
दोपहर में उसे बकरा खा गया ,
शाम को सरपंच साहब बकरा खा गए,
इसे कहते है पर्यावरण संतुलन |
उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये.
और
चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए!