Unique Jokes | Page: 73

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे? Jokes in Hindi

तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर के बातें कर रही थी कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं.


वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?


बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो बहन बेचारा अकेला हैं आज.


Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
Funny Soap Joke in Hindi

साबुन बनानेवाली कंपनियों से निवेदन है👇

कृपया साबुन में दूध, मलाई, शहद, बादामआदि कम डाला करे😡

आज चूहा साबुन ले गया

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
पर्यावरण संतुलन - Funny Chutkule in Hindi

सुबह सरपंच साहब ने एक पौधा लगाया ,

दोपहर में उसे बकरा खा गया ,

शाम को सरपंच साहब बकरा खा गए,

इसे कहते है पर्यावरण संतुलन |

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं। 


उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
very funny jokes

सीता से प्यार किया तो राम बन गये

राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये

जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये.

और

चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए!