तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर के बातें कर रही थी कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं.
वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?
बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो बहन बेचारा अकेला हैं आज.
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी
साली "किंगफिशर" लगती है...
😂😂😂😂
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂