तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर के बातें कर रही थी कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं.
वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?
बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो बहन बेचारा अकेला हैं आज.
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो …
देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो …
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे
….. जानू मुझे भी पटा लो
Santa: Aap mujhe sanskrit seekha do,
Pandit: kyun?
Santa: Devtaao ki bhasha hai, Swarg mein jaroorat padegi
Pandit: Agar nark gaye to?
Santa: Punjabi to aati hi hai…
Admin जलेबी बेच रहा था लेकिन बोल रहा था ‘आलू ले लो आलू….!’
संता: पर यह तो जलेबी है.
Admin : चुप हो जा, वर्ना मक्खियां आ जाएंगी.
😜😜😜😜😜😜
Very intelligent u know..
📢📢📢📢
दो पागल IPL मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.