तीन चींटी किसी रास्ते में बैठकर के बातें कर रही थी कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं.
वहीँ बैठी एक चींटी हाथी से अचानक से बोलती है- हाथी मुझसे कुश्ती लड़ोगे?
बाकी चींटिया बोलती हैं- अरे रहने दो बहन बेचारा अकेला हैं आज.
Reliance के जिओ लॉन्च करने के बाद दूसरी कंपनियो को 13000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ.... ...ये तो होना ही था...सालो ने नेट पैक के नाम पर खुली लूंट मचा रखी थी.....कमीनो हमारे जैसे गरीब लोगो का श्राप लगा हे श्राप....
जज: तुमने इसके पैसे क्यूँ चुराए?
चोर: मैने पैसे नहीं चुराए
इसने खुद ही दिए थे
जज: इसने पैसे कब दिए?
चोर: जब मैने इसे बंदूक दिखाई!
बंता – तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता – कल में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक ले आया था ।
बंता – तो इसका आँख सूजने से क्या संबंध ?
संता – मेरी पत्नी का नाम तपस्या है,
लेकिन केकवाले ने गलती से लिख दिया.
हेप्पी बर्थ डे समस्या…
Chand Ko Tod Dunga, Suraj Ko Phod Dunga, Tu Ek Bar Haan Karde Bus.. Pehli Wali Ko Chod Dunga!