उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝
गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को
छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।
प्रिय कस्तूरबा
I LOVE YO
तुम्हारा,
बापू.
😂😂😂😂