कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय…
🌺🌺 जय श्री महाकाल 🌺🌺
HAPPY SHIVRATRI
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा
Aaj Ka Suvichar
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में, एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो, थोडा सा सब्र ज़रूर करना।