सच्चा हैं सिर्फ महादेव का साया
बाकि सब मोहमाया।
ॐ नमः शिवाय !
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले बाबा के द्वार, उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!जय महाकाल
ॐ नमः शिवायकर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय..जय श्री महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला..क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला..बम बम भोले