Sms In Hindi | Page: 53

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, 

लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

 आपका दिन शुभ हो। 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,

ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,

हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,

,

,

पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,

     फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :

पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।

दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?

तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।

चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।

पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।

छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।

शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए

पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं 

दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं

तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं 

चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता 

पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..

मुस्कुराते रहिये...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

समझदार बनने की कोशिश में शरारत

भी खो बैठे

अब इस समझदारी में सबको साजिश नजर

आती है…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
कोई मिला नहीं तुम जैसा आज तक,पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. 
पहला: सेल्फ़ी लेना !! 
दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!