Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 49

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

ज़िन्दगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,

बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,

हे जो पास उसे संभाल के रखना,

खो कर वो कभी दुबारा नहीं मिलत


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

  डूबा हुआ हूँ जहर में

   लेकिन पी नहीं रहा,

 मै जिंदगी को सह रहा हूँ

   पर जी नहीं रहा..!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो 

इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है 

है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो 
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
साया तो छोर जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी !!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images