मत पूछ कैसे गुज़र रही है जिंदगी,उस दौर से गुजर रही हु जो गुजरता ही नहीं|
उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में,छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब तक करोगे !!
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,प्यार का तालुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..