New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 95

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  "ना वो मेरी जिम्मेदारी है,

"ना वो मेरी जिम्मेदारी है,
ना वो मेरी मज़बूरी है,
साथी है राहों की मेरी,
ज़िंदगी में मेरी जरुरी है l"💕

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  उन्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगती

"उन्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगती,
मुझे उनसे दूरी अच्छी नहीं लगती,
कोई फासला मिले की खुश हो दोनों,
फासलों में ज़िंदगी अच्छी नहीं लगती l"

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,

रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…….

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,

पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पहले भी रहा,और ये कुछ तुझ्से मिला है
सरमाया-ए-ग़म तेरी मुहब्बत का सिला है
हो दिल जो परेशाँ, यहाँ होता है तमाशा
मिल जाए अगर चैन तो काहे का गिला है
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है,
बहुत सर्द होती है, मगर इनमें दिल सुलगता है।