New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 95

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Attitude Shayari   इसी बात से लगा लेना मेरी 😏

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,

वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bhagwan Shayari    कर्म का फल व्यक्ति को

कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,

जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Andaz Shayari    कुछ आपका अंदाज है

कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है,

तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन है!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,

रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…….

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,

पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पहले भी रहा,और ये कुछ तुझ्से मिला है
सरमाया-ए-ग़म तेरी मुहब्बत का सिला है
हो दिल जो परेशाँ, यहाँ होता है तमाशा
मिल जाए अगर चैन तो काहे का गिला है
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है,
बहुत सर्द होती है, मगर इनमें दिल सुलगता है।