आदत नहीं वो तलब है मेरे लिए, सीखना चाहता हूँजो हर पल वो सबक है मेरे लिए।
मेरे लिए, सीखना चाहता हूँजो हर पल वो सबक है मेरे लिए।
जो हर पल वो सबक है मेरे लिए।
आदत होती तो छूट भी जातीअब ज़िन्दगी हो जीना तो नहीं छोड़ सकता।
अब ज़िन्दगी हो जीना तो नहीं छोड़ सकता।
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!
सुप्रभात!
प्यार में ना मोहे जीतना है,ना उन्हे मोहे हराना है lचलना है संग उनके ,प्यार में संग जीना है l
"ना तुमसा मिला कोई, ना तुमसा मिलेगा,इश्क़ रुसवा होकर भी, ना अश्कों में बहेगा l"