दुआ करना दम भी उसीदिन निकले,जिस दिन तेरे दिल से हमनिकले💔
तुझसे किये हर एक वादे की कसम,
जब तक जियो सिर्फ तुझसे प्यार करेंगे हम।
रेत पर लिखी बात को लहरें मिटा देती है,वो कहती नहीं पर हर बात बता देती है lलिखती है वो खत अकेले में ,खुद पढ़ती है और फिर जला देती है l
"रो देती है हर बार जब आँगन से जुदा होती है,बेटियांँ एक बार नहीं कई बार विदा होती है।।"
तेरी तरफ चले तो उम्र कट गई,ये और बात है रास्ता काटता नहीं।
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ ;
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ .!