हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है…
नज़र अंदाज़ करते हो तो, लो हट जाते है
नज़रों से!इन्हीं नज़रों से ढूँढोगे,
नजर जब हम नहीं आएंगे
रात आती है तारें लेकर,नींद आती है ख़्वाब लेकर,दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आये कल,तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर…Good Night
बहुत शोर है आज हवाओं में,पीछे ना जाने, नुकसान कितना है,उड़ा जाता मन द्वन्द तो लगता,संभालना खुद को आसान कितना है l
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए..!!
Good Night
मैं नदी तो,तुम समन्दर हो,
चला कंही से,पर तुम पर ठहरा हूँ💕