New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 107

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari  वो नदी की मीठी पानी,

वो नदी की मीठी पानी,
उस जैसा कोई अनमोल नहीं,
समंदर में बहुत है पानी,
पर वो उसका कोई मोल नहीं l💕

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


खो गयी है मंजिले, मिट गए है सारे रस्ते,

सिर्फ गर्दिशे ही गर्दिशे, अब है मेरे वास्ते.

काश उसे चाहने का अरमान न होता,

मैं होश में रहते हुए अनजान न होता

न प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,

या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता.

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


अपने साये से भी अश्कों को छुपा कर रोना

जब भी रोना तो चिरागों को बुझा कर रोना

जहाँ चोट खाना वहां मुस्कुराना

मगर इस अदा से के रोये सारा ज़माना

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हम तस्लीम करते हैं,

हमें फुर्सत नहीं मिलती,


मगर ये भी ज़रा सोचो,

तुम्हें जब याद करते हैं, 

ज़माना भूल जाते हैं|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


कि लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज

इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ