New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 105

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,

मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,

गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर

लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


तकदीर के हाथों खुद को में जोड़ना नहीं चाहता,

मेरे दो हाथो का होसला में तोडना नहीं चाहता,

मौसम की तरह बदल जाती ये हाथो की लकीरें,

बंद मुट्ठी मेरी हरगिज़ मैं खोलना नहीं चाहता।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


ज़ुल्म इतना ना कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा…!!

हमने ज़माने को तुझे अपनी “ जान ” बता रक्खा है…!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है…


जैसे ही ये आता है.फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं…!!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


जब से बाजी, वफा की हारे हैं.

दोस्तों, हम भी गम के मारे हैं.

तुम हमारे सिवा,सभी के हो,

हम किसी के नहीं,तुम्हारे हैं