Quotes In Hindi | Page: 38

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

" रिस्ता " बारिश जैसा नही होना चाहिए ,

जो बरसकर खत्म हो जाए। 

           बल्कि 

"रिस्ता "हवा की तरह होना चाहिए, 

जो खामोश हो मगर सदैव आसपास हो।।🙏🙏 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक औरत ने भी हद कर दी…

उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा

जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे

और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए


जिससे ये फायदे होंगे !

1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।

2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।

3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।

4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।


( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )


नई सोच को सलाम!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,

नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

सफलता ना मिले तो घबराना नही, 

रुक कर सोचना तो पाओगे की ,

कुछ कदम चलना अभी शेष है।